इन स्टेप्स को फॉलो कर अपने Google अकाउंट को Hack होने से बचाएं..

By Mosin Shaikh @TechAbtak.com  |  October 28, 2018 No comments

https://www.techabtak.in/2018/10/how-you-can-use-googles-two-step-verification-setup-for-secure-your-account.html

Google अकाउंट को Hackers से बचाने के लिए हर कोई मजबूत Password इस्तेमाल करता है,लेकिन बावजूद इसके कई बार अकाउंट Hack हो ही जाता है। Google अकाउंट सिर्फ Gmail तक ही सिमित नहीं है, बल्कि इसका यूज Google की अन्य सेवाएं जैसे कि Google Play, Google Play Music, Google Play Movies etc. में भी होता है। कई बार ऐसा भी हुआ होगा कि आपने किसी अन्य Device पर अकाउंट Log In किया हो और गलती से वहां पर आपका Password सेव हो गया हो। ज़्यादातर जगहों पर आपसे Google अकाउंट के बारे में पूछा जाता होगा, ऐसे में आपके भी दिमाग में ये सवाल आता होगा कि कहीं अपने Google अकाउंट का गलत इस्तेमाल ना हो जाये। अकाउंट का गलत इस्तेमाल ना हो इसके लिए Google ने Two-Step Verification को जोड़ा है। यहीं हम आज इस पोस्ट में आपको बतानेवाले हैं कि कैसे आप 'Two-Step Authentication' का यूज कर अपने Google अकाउंट को Secure बना सकते हैं।


इस तरह Activate करें 'Two-Step Authentication':

  • सबसे पहले Google के Two Step Verification पेज पर जाएं।
  • इसके बाद आपको दाहिनी तरफ दिखाई दे रहे 'Get Started' ऑप्शन पर क्लिक करना है।

  • Get Started पर क्लिक करने के बाद आपसे Email ID और Password माँगा जायेगा।
  • Email ID डालने के बाद वो Device दिखाई देगी जिसमे आपका अकाउंट Active है।
  • निचे आपको Try It Now का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें उसके बाद आपके Device के Notification Panel में Google की तरफ से एक मैसेज आयेगा।
  • मैसेज में दिख रहे No/Yes में से Yes ऑप्शन को चून लें।
  • इसके बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर माँगा जायेगा।
  • मोबाइल नंबर के निचे Text Message और Phone Call जैसे दो ऑप्शन दिखेंगे। जिस भी ऑप्शन का आप चयन करेंगे उस पर एक Code प्राप्त होगा।
  • Code डालने के बाद 'Turn On' पर क्लिक करें।
ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो करने के अड़ आप जब भी Google अकाउंट को Sign In करेंगे, Password के अलावा आपके फोन में Notification आएगा। उस पर क्लिक करने के बाद  अकाउंट खुलेगा। दोस्तों अगर ये पोस्ट आप सभी को अच्छी लगी हो तो Comment और Share करना ना भूलें।

Author: Mosin Shaikh @TechAbtak.com

Hello, I am Author, decode to know more: In commodo magna nisl, ac porta turpis blandit quis. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. In commodo magna nisl, ac porta turpis blandit quis. Lorem ipsum dolor sit amet.

0 Comments:

E-mail Newsletter

Sign up now to receive breaking news and to hear what's new with us.

Recent Articles

© 2014 Tech अबतक. WP themonic converted by Bloggertheme9. Published By Gooyaabi Templates | Powered By Blogger
TOP