OnePlus 6T |
लोग जिस फोन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे वो फोन यानि OnePlus 6T को New York के एक इवेंट में लॉन्च कर दिया गया है। ये फोन OnePlus 6 का Upgraded वर्जन है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 6GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में लांच किया है। इनकी कीमत क्रमशः $549 (लगभग 40,300 रुपये), $579 (लगभग 42,500 रुपये) और $629 (लगभग 46,200 रुपये) रखी गई है।
भारत में OnePlus 6T की बिक्री 1 नवंबर से शुरू की जाएगी। ग्राहकों के लिए ये स्मार्टफोन Midnight Black और Mirror Black कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात ये है कि इसमें In-Display Fingerprint सेंसर दिया हुआ है।
OnePlus 6T के स्पेसिफिकेशन्स:
OnePlus 6T स्मार्टफोन डुअल सिम (Nano) को सपोर्ट करता है और एंड्रॉइड 9.0 पाई बेस्ड OxygenOS पर चलता है। इसमें 19.5:9 रेश्यो के साथ 6.41 इंच का फुल HD+ (1080x2340 Pixel) Amoled डिस्प्ले मौजूद है। इसके डिस्प्ले में प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 6 लगाया गया है। इसमें वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच और 3 in 1 एम्बियंट लाइट सेंसर भी मौजूद है। OnePlus 6T में 6GB या 8GB LPDDR4X रैम के साथ Octa Core Qualcomm Snapdragon 845 प्रोसेसर दिया गया है।सिर्फ 10,000₹ के अंदर मिलते ये बेहतरीन समर्टफोन्स, जानें यहाँ
फोटोग्राफी सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में Dual Camera सेट अप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 16MP का है, वहीं दूसरा कैमरा 20MP का है। ये 60fps तक 4K वीडियोज शूट कर सकता है। यहाँ बैक कैमरे के साथ Dual LED फ़्लैश और OIS और EIS भी मौजूद है। इस तरह फ्रंट कैमरे की बात करें तो सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है, जिसका Aperture f/2.0 है। इसके फ्रंट कैमरे में भी EIS का सपोर्ट दिया गया है।
इस स्मार्टफोन के Face Unlock फीचर की बात करें तो कंपनी ने दावा किया है कि ये फोन 0.4 सेकंड में ही अनलॉक कर देगा। इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से 4G VoLTE, Wi-Fi 802ac (Dual Band 2.4GHz और 5GHz), Bluetooth v5.0, NFC, GPS/A-GPS और एक USB Type C (v2.0) का सपोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 3700 mAh की बैटरी दी गई है और कंपनी ने दावा किया है कि 30 मिनट की चार्जिंग के बाद ही इस स्मार्टफोन को पुरे दिन चलाया जा सकता है।
इस स्मार्टफोन की भारतीय कीमत इस प्रकार है।
1) 6GB + 128GB:- 37,999 रुपये2) 8GB + 128GB:- 41,999 रुपये
3) 8GB + 256GB:- 45,999 रुपये
दोस्तों अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो कमेंट कर ज़रूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें।
0 Comments: