Luxury स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी Aston Martin ने Vantage के Latest Generation मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कार की कीमत 2.86 करोड़ रुपये (ex-showroom) रखी है। कंपनी ने इससे पहले 2016 में DB11 को भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी आनेवाले दिनों में भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मज़बूत करने के लिए प्रोडक्शन बढ़ाने की तैयारी कर रही है।
Aston Martin Vantage के स्पेसिफिकेशन्स:
इस कार में पहली बार Electronic Rear Differential (E-Diff) दिया गया है। ये Differential कार की Electronic Stability Control System से लिंक है, जो कार की बिहैवियर को समझता है और इंजन से व्हील में जानेवाले पावर को Regulate करता है।इस ननई Vantage में 4.0 लिटर Twin-Turbo V8 इंजन दिया गया है जो 503 bhp का पावर और 685 Nm का Peak Torque जनरेट करता है। इस इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 8-Speed गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस कार में 3 ड्राइविंग मोड्स- Sport, Sports+ और Track मौजूद है। ये कार 3.5 सेकंड में ही 0-100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है। कंपनी ने दावा किया है कि इस कार की टॉप स्पीड 315 kmph है।
ये नई Vantage अपने हलके बॉडी स्ट्रक्चर के कारण ज़्यादा पावरफुल है। इसका डिज़ाइन Flagship DB11 और हाईपर कार Vulcan से प्रेरित है। इस कार के रियर और फ्रंट में दिए गए Sub-Frames नए डिज़ाइन वाले हैं। इस कार के Interior को भी Refresh किया गया है। अब यहाँ पे नया Touch Screen डिस्प्ले दिया गया है।
दोस्तों आप सभी को ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो ज़रूर Comment और Share करना ना भूलें।
0 Comments: