In-Display फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च हुआ Oppo R17 Neo

By Mosin Shaikh @TechAbtak.com  |  October 31, 2018 No comments

https://www.techabtak.in/2018/10/oppo-r17-neo-launched-with-in-display-fingerprint-sensor.html

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने R17 लाइनअप में अपने नए वेरिएंट को लॉन्च किया है। चीन में Oppo R17 और Oppo R17 Pro की लॉन्चिंग के बाद कंपनी ने Oppo R17 Neo को Japan में लॉन्च कर दिया है। कम्पनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत JPY 38,988 (लगभग 25,500 रुपये) रखी है। ये स्मार्टफोन ग्राहकों को Blue और Red Gradient कलर में मिलेगा।


Oppo R17 Neo के स्पेसिफिकेशन्स:

Oppo R17 Neo एंड्रॉइड 8.1 Oreo बेस्ड ColorOS 5.2 पर चलता है। इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच फूल HD+ (1080x2340P) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में डुअल कैमरा सेट अप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 16MP का है वहीँ सेकेंडरी कैमरा 2MP का है। इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए फ्रंट में 25MP कैमरा दिया गया है।

भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ Nokia 8110 4G 'Banana Phone'

Oppo R17 Neo में 1.95 GHz Octa Core Qaulcomm Snapdragon 660 प्रोसेसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE, Wi-FI 802.11 a/b/g/n/ac और Bluetooth 5.0 का सपोर्ट मौजूद है। इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि In-Display फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन की बैटरी 3600 mAh की है और इसका वजन 156 ग्राम है। 

दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज कॉमेंट और शेयर करें।

Author: Mosin Shaikh @TechAbtak.com

Hello, I am Author, decode to know more: In commodo magna nisl, ac porta turpis blandit quis. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. In commodo magna nisl, ac porta turpis blandit quis. Lorem ipsum dolor sit amet.

0 Comments:

E-mail Newsletter

Sign up now to receive breaking news and to hear what's new with us.

Recent Articles

© 2014 Tech अबतक. WP themonic converted by Bloggertheme9. Published By Gooyaabi Templates | Powered By Blogger
TOP