WhatsApp में आया Group Message का Private Reply फीचर, ये हैं इसके फायदे

By Mosin Shaikh @TechAbtak.com  |  November 05, 2018 No comments

https://www.techabtak.in/2018/11/whatsapp-reply-privately-for-group-message-beta-version-news.html

दुनिया में सबसे ज़्यादा यूज किए जाने वाला Instant Messaging ऐप WhatsApp में एक नया फीचर जुड़ चूका है। इस फीचर के तहत यूजर्स Group Message का Private Reply कर सकते हैं। इस फीचर को Reply Privately कहा जायेगा और इसके तहत WhatsApp Group के Message का Private Reply कर सकते हैं। अब भी Group Message का Reply कर सकते हैं, लेकिन ये Group में सभी को दीखता है। इस नए फीचर से WhatsApp यूजर्स सीधे उस Message के ज़रिए Sender से बात कर सकते हैं।

ये फीचर हर तरह के WhatsApp Group पर लागु होगा और पुराने Message का Reply भी इसके तहत दे सकते हैं। WABetainfo की रिपोर्ट के अनुसार ये नया फीचर WhatsApp के Android के लिए दिए जाने वाले Beta वर्जन के लिए गया है और आने वाले समय में Norrmal  वर्जन में भी दिया जायेगा।

Indigo Diwali Offer: सिर्फ 899₹ में हवाई सफर का मौका

गौरतलब हो कि WhatsApp में अब Stickers की शुरुआत हो रही है और इसका अपडेट पहले ही आ चूका है। कंपनी अब इन Stickers का दायरा बढ़ा रही है और अब Developers ज़्यादा Stickers तैयार करके इस प्लेटफॉर्म पर Upload कर सकते हैं। Stickers का ये फीचर Android और iOS दोनों ही प्लैटफॉर्म्स के लिए है।

WhatsApp यूजर्स चाहे तो Third-Party Stickers भी Download कर सकते हैं। WhatsApp को अपडेट करने के बाद Message Reply में Sticker फीचर मिलेगा। All Stickers Pack के पास Download बटन दिखेगा। Custom Stickers Download करने के लिए Get more Stickers पर क्लिक करें। इसके अलावा यूजर्स अगर ज़्यादा Stickers पाना चाहते हैं तो वे Play Store से WAStickers ऐप Download कर सकते हैं। दोस्तों इस खबर को अपने दोस्तों भी बताएं और निचे दिए गए Facebook के नीले रंग के बटन को क्लिक कर इस पोस्ट को Share करें। धन्यवाद..

Author: Mosin Shaikh @TechAbtak.com

Hello, I am Author, decode to know more: In commodo magna nisl, ac porta turpis blandit quis. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. In commodo magna nisl, ac porta turpis blandit quis. Lorem ipsum dolor sit amet.

0 Comments:

E-mail Newsletter

Sign up now to receive breaking news and to hear what's new with us.

Recent Articles

© 2014 Tech अबतक. WP themonic converted by Bloggertheme9. Published By Gooyaabi Templates | Powered By Blogger
TOP