घर बैठे Online पैसे कमाने के 5 बेहतरीन तरीक़े, जानिए यहाँ

By Mosin Shaikh @TechAbtak.com  |  November 05, 2018 1 comment

https://www.techabtak.in/2018/11/top-5-ways-to-earn-money-online-in-hindi.html

दोस्तों आप सभी का टेक अबतक में  स्वागत है। आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि घर बैठे Online काम करके पैसे कैसे कमाते हैं। आपको यकीन नहीं होगा कि Monthly आप किसी Job या Business से जितने पैसे कमा सकते हैं, उतने या उससे ज़्यादा भी आप Online काम करके पैसे कमा सकते हैं। Online पैसे कमाने के बहोत सारे तरीक़े हैं, जिनसे आप बहोत सारा पैसा तो कमा नहीं सकते। पर हाँ आपके महीने का खर्चा निकल जाये इतना तो आप कमा ही लोगे। इनमें से कुछ तरीकों के बारे में आज हम इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं।


Earn Money Online Without Investment Hindi

Intenet पर Money Earn करने के लिए आपको प्रयास करने की ज़रूरत पड़ती है। ये इतना आसान भी नहीं है के आप मेरे बताए हुए किसी तरीक़े को आज़माकर तुरंत पैसे कमाने लग जाएं, लेकिन हाँ निचे बताए हुए हर तरीक़े से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। बस आपको इन चीज़ों के लिए थोड़ा वक़्त देना पड़ेगा। अगर आप एक बार ये सिख लोगे के Intenet से पैसे कैसे कमाए जाते हैं, तो मेरा दावा है की शायद ही आप ये काम करना छोड़ देंगे। आप अगर Intenet पर Search करेंगे तो आपको Earn Money Online के बहोत सारे तरीक़े मिलेंगे। इन सभी तरीकों में से आज हम 5 तरीकों के बारे में बताने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं इन तरीकों के बारे में।


Google Adsense से पैसे कमाएं:

Google Adsense Google का ही एक प्रोडक्ट है, जिससे आप Online Money Earning कर सकते हैं। Adsense गूगल का वो प्रोडक्ट है जिसकी मदद से आप अपने Blog, Website या  Youtube Channel पर Advertisement दिखा कर Online Money Earn कर सकते हैं। जितनी ज़्यादा Traffic आपके Blog, Website या  Youtube Channel पर आता रहेगा, उतना ही ज़्यादा पैसे आप कमा सकते हो।


Affiliate Marketing से पैसे कमाएं:

Affiliate Marketing से भी आप घर बैठे कुछ घंटे काम करके अच्छी Earning कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास एक Blog या Website का होना ज़रूरी है। Affiliate Marketing से आप अपने Blog या Website पर Product Sale करना होता है। जब कोई प्रोडक्ट आप बेचते हैं, तो उसमें से आपको Commission मिलता है। इसके लिए आपको Amazon, Flipkart, VCommission जैसे Affiliate Network पर Sign Up कर काम करना होता है। उसके बाद आपको किसी भी प्रोडक्ट को Sale करने के लिए उस प्रोडक्ट की Special Link मिलती है, जिसे आप Product की Special Link को अपनी Website पर Promote करके बेच सकते हैं। Affiliate Marketing से बहोत सारा पैसा कमाने का ये एक आसान तरीक़ा है। बिना Blog या Website के आप Affiliate Marketing करना चाहते हैं तो आप Facebook, WhatsApp या Email के ज़रिए कर सकते हैं।


Online Survey से पैसे कमाएं:

Online Survey एक ऐसा तरीक़ा है जिससे आप महीने के 1000 से लेकर 5000 रुपये तक कमा सकते हैं। कुछ कंपनियां अपने Product और Service को Improve करने के लिए Online Survey कराती हैं। इस Survey में आपको उस Product या Service के बारे में Feedback देना होता है। इन Surveys से कंपनियों को फायदा होता है, जिससे Product या Service को सुधारने में या बेचने में काफी फायदा होता है। इसलिए बहोत सारी कंपनियां Online Surveys कराती हैं। हर Survey को पूरा करने पर आप $1 से लेकर $5 तक कमा सकते हैं। पर दोस्तों ध्यान रहे  कि Online Survey की बहोत सारी sites Fraud होती हैं, इसलिए कोई Trusted और Reputed sites पर ही Sign Up कर काम करें।


Online Freelancing से पैसे कमाएं:

Online Freelancing घर बैठे पैसे कमाने के लिए बहोत ही अच्छा तरीक़ा है। इसमें आपको Service देनी पड़ती है और उस Service का अमाउंट आप ही तय कर सकते हैं यानि आपको उस Service के बदले कितने पैसे लेने हैं। Online Freelancing  में आप Content Writer, Graphic Designing, Website DesigningVideo Editing, Data Entry, Transcription जैसे Service को आप लोगों को देकर उससे काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। Fiver, Upwork, Freelancer जैसी Website पर Sign Up कर काम करके Online पैसे कमा सकते हैं। Online Freelancing में Order Complete करना होता है। जिन्हें Customers को Timeपर  Delivery देनी पड़ती है। जिनके बाद ही आपको Payment मिलती है।


Online Photo Selling से पैसे कमाएं:

Online Photo Sellingमें आप अपने Camera या Phone से खिंची गई तस्वीरों को Sale करना होता है। अगर आप Photography में Expert हैं या आप Photo को अच्छी तरह से खिंच सकते हैं तो इस तरीक़े को आज़माकर अच्छी Earning कर सकते हैं। कुछ Sites हैं जिन पर आप अपने खिंचे गए Photos को Online Sale कर सकते हैं। जिनमे Shutterstock, Photobucket, Fotolia जैसी Sites हैं जहां पर आप अपने Photos को Upload करके बेच सकते हैं। जब भी कोई User आपकी Photos को खरीदेगा तब आपको उसके पैसे मिलेंगे। Online Photo Selling में आप Nature, Places, Dishes etc. जैसे Photo को Online Sale कर सकते हो।


Conclusion:

दोस्तों इस पोस्ट में हमने देखा के Online Money Earning कैसे करते हैं। Internet पर आप पूरी और सही जानकारी लेकर काम करोगे तो बेशक आप घर बैठे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, जिससे आपके महीने का  खर्चा निकल सकता है। अगर आप ज़्यादा पैसा कमाने की सोंच रहे हैं तो Google Adsenseऔर  Affiliate Marketing को ज़रूर करके देखें। अगर आप Student हो या Housewife हो या आपकी उम्र कितनी भी हो आप अपने Computer या Laptop से काम करके पैसे कमा सकते हैं। Online Paise Kaise Kamaye ये अपने दोस्तों को भी बताएं और निचे दीए गए Facebook के नील रंग के बटन प र क्लिक करें और इस पोस्ट को Share करें। धन्यवाद...

Author: Mosin Shaikh @TechAbtak.com

Hello, I am Author, decode to know more: In commodo magna nisl, ac porta turpis blandit quis. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. In commodo magna nisl, ac porta turpis blandit quis. Lorem ipsum dolor sit amet.

1 comment:

E-mail Newsletter

Sign up now to receive breaking news and to hear what's new with us.

Recent Articles

© 2014 Tech अबतक. WP themonic converted by Bloggertheme9. Published By Gooyaabi Templates | Powered By Blogger
TOP