इस बाइक को Electric Start और Kick Start Alloy Wheel वाले दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। ग्राहकों को ये बाइक दो कलर ऑप्शन-1. Black with Red-Silver Decals और 2. Black with Blue-Silver Decals में मिलेगी। इसके अलावा इस बाइक की ओवरऑल डिज़ाइन पहले ही रहेगी।
TVS Sports के इस Special Edition वाले मॉडल में लंबी सीट और बैक सीट पैसेंजर्स के लिए चौड़ा हैंडल दिया गया है। इस बाइक के लुक को रिफ्रेश करते हुए इसमें नए Decals, नए Side View Mirrors और एक प्रीमियम 3D लोगो दिया गया है। इस Special Edition मॉडल में विकल्प के तौर पर फर्स्ट-इन-क्लास सेफ्टी फीचर "Synchronised Braking Technology" (SBT) मौजूद है।
इसके साथ ही TVS Sports Special Edition ऐसी पहली 100cc बाइक बन गई है, जिसमे ये सेफ्टी फीचर दिया गया है। इस बाइक के पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 99.7cc Air-Cooled, Single Cylinder इंजन दिया गया है, जो 7.3 bhp का पावर और 7.5 Nm का Peak Torque जनरेट करता है। इस इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 4-Speed गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस बाइक में मौजूद दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑल गियर Electric Start, Aluminium Grab Rail, Chrome Muffler गार्ड और hrome Muffler गार्ड और एक स्पोर्टी इंस्ट्रूमेंट Cluster दिया गया है।
0 Comments: