Nokia 8110 4G फोन जो अपने Curved Shape और Yellow कलर की वजह से Banana Phone के नाम से मशहूर है, इसे अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध किया गया है। आपको बता दें कि 4G-Enabled फीचर वाले इस फोन को भारत में इस महीने के शुरुआत में HMD Global द्वारा लॉन्च किया गया था। वही February महीने में MWC 2018 के दौरान इस फोन का ग्लोबल डेब्यू हुआ था।
Nokia 8110 की कीमत और ऑफर:
Nokia 8110 4G फोन की कीमत भारत में 5,999₹ रखी गई है और ये फोन Banana Yellow और Traditional Black कलर में उपलब्ध होगा। इस फोन को ऑफलाइन Nokia Partner रिटेलर्स के ज़रिये ख़रीदा जा सकता है। HMD ने Reliance Jio के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत 544GB मुफ्त 4G Data ग्राहकों को दिया जायेगा। हालाँकि इसमें कुछ नियम और शर्तें शामिल हैं।Nokia 8110 के Specifications:
JioPhone और JioPhone 2 की तरह ये फीचर फोन KaiOS पर चलता है। साथ ही इसमें Gmail, Outlook और Classic Snake Game का भी सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा उपयोगकर्ता 4G कनेक्शन के ज़रिये Wi-Fi hotspot भी Create कर सकता है।Nokia 8110 4G Banana के फीचर्स:
Nokia 8110 में 2.4 इंच QVGA Curved डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 512MB RAM के साथ 4GB की इंटरनल मैमोरी मौजूद है। Micro Sim Slot सपोर्ट वाले इस फीचर फोन में Dual Core 1.1 GHz Qualcomm 205 चीपसेट दिया गया है। इस फोन की बैटरी 1500 mAh की है और Connectivity के लिहाज से इसमें Wi-Fi 802.11 b/g/n, BT 4.1, GPS/AGPS, Micro USB 2.0 और 3.5mm AV Jack सपोर्ट दिया गया है।दोस्तों, अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज कमेंट और शेयर करना ना भूलें।
0 Comments: