Samsung ने भारत में लॉन्च किया Galaxy M30 स्मार्टफोन, जाने इसकी स्पेसिफिकेशन्स

By Mosin Shaikh @TechAbtak.com  |  February 27, 2019 No comments

https://www.techabtak.com/2019/02/samsung-galaxy-m30-with-triple-rear-cameras-launched-in-india.html
Samsung Galaxy M30

Samsung ने भारत में अपने Galaxy M सीरीज के पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नए M30 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। Galaxy M10 और Galaxy M20 की ही तरह Galaxy M30 भी एक एक्सक्लूसिव ऑनलाइन स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन कुछ खास बातों की चर्चा करें तो इसमें Triple Rear Camera, 5000 mAh की बैटरी और  सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। भारतीय ग्राहक इस स्मार्टफोन को 7 मार्च से ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल Amazon और Samsung E-Shop से खरीद पाएंगे।


Samsung Galaxy M30 के स्पेसिफिकेशन्स:

ड्यूल-सिम (नैनो+नैनो) सपोर्ट वाला Galaxy M30 Android 8.1 Oreo बेस्ट Samsung के कस्टम UI पर चलता है। कंपनी ने जानकारी दी है के जल्द ही इस स्मार्टफोन के लिए Android Pie को भी जारी किया जायेगा। इस स्मार्टफोन में 19.5:9 रेश्यो और Water Drop Notch के साथ 6.38 इंच फूल HD+ सुपर AMOLED इन्फिनिटी-U डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफोन को Widevine L1 सर्टिफिकेशन के साथ पेश किया गया है, यानि यूजर्स Netflix और Amazon Prime जैसे कंटेंट सर्विसेज से HD कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं।

Samsung Galaxy M30 में 6GB तक LPDDR4x रैम के साथ Octa Core Exynos 7904 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में Triple Camera सेटअप दिया गया है। जिसमे 13MP का प्राइमरी RGB सेंसर, 5MP का डेप्थ सेंसर और 5MP का Ultra Wide Angle Lens दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे मैक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की बैटरी  5000 mAh की है, जिसे फ़ास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ 15W का चार्जर साथ में मिलेगा। साथ ही USB टाइप-C, रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक का भी सपोर्ट मौजूद है।


Samsung Galaxy M30 की कीमत:

भारत में इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 14,990 रुपये रखी गई है। ये कीमत इसके बेस वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की है। वहीं 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपये रखी गई है। Samsung Galaxy M30 को ग्राहक Gradation Black और Gradation Blue कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे।

Author: Mosin Shaikh @TechAbtak.com

Hello, I am Author, decode to know more: In commodo magna nisl, ac porta turpis blandit quis. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. In commodo magna nisl, ac porta turpis blandit quis. Lorem ipsum dolor sit amet.

0 Comments:

E-mail Newsletter

Sign up now to receive breaking news and to hear what's new with us.

Recent Articles

© 2014 Tech अबतक. WP themonic converted by Bloggertheme9. Published By Gooyaabi Templates | Powered By Blogger
TOP