Reserve में भी 180 किमी तक चलती हैं ये 5 Bikes, कीमत सिर्फ 32,000 रुपये से शुरू

By Mosin Shaikh @TechAbtak.com  |  November 04, 2018 No comments

Festive सीजन में Bike खरीदने की इच्छा हो तो आप सभी का ध्यान Petrol की बढ़ती कीमतों पर चला जाता है। हर कोई आपको ऐसी Bike खरीदने की सलाह देता है, जो Bike कम Petrol पीती हो। ऑटो कंपनियां भी Petrol की बढ़ती कीमतों को ध्यान में रखते हुए ऐसी Bikes लॉन्च कर रही हैं, जो कम Petrol पीती हो। यही वजह हैं की इन ऑटो कंपनियों ने 100cc और 110cc इंजन वाली Bikes सेगमेंट में ग्राहकों का विश्वास जितने के लिए ज़्यादा माइलेज का दावा किया है। इसके साथ ही कंपनियों ने इन Bikes में ग्राहकों को ज़्यादा Reserve Fuel टैंक का भी ऑफर दिया है। इन दो चीज़ों की वजह से लोग मुसीबत के वक़्त (Petrol का टैंक खाली होने पर) भी कम खर्चे में लंबी दूरी का सफर पूरा कर सकते हैं। दोस्तों आज हम कुछ ऐसी ही Bikes के बारे में बताने वाले हैं।


https://www.techabtak.in/2018/11/top-5-bikes-which-have-large-reserve-fuel-tanks.html


1] Hero Splendor iSmart+:

भारत की सबसे बड़ी Two-Wheeler निर्माता कंपनी Hero Motocorp के पास भी ऐसी Bikes हैं, जो ग्राहकों को ज़्यादा का फायदा देने का दावा करती हैं। Splendour iSmart का लुक काफी Stylish है। इस Bike में 109.15cc का इंजन है, जो 7 Kw पावर और 9Nm Torque जनरेट करता है। इस Bike में 4 Speed गियरबॉक्स है और इसका इंजन Start-Stop फीचर के साथ है।


https://www.techabtak.in/2018/11/top-5-bikes-which-have-large-reserve-fuel-tanks.html


2] TVS Sports:

TVS Motor Cycle की Star Sports इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। TVS Sports का लुक काफी Sporty है, क्योंकि इस Bike को Dual Tone कलर में पेश किया गया है। इस Bike में 99.7cc का इंजन है जो 7.5 bhp का पावर और 7.5 Nm Torque जनरेट करता है।


https://www.techabtak.in/2018/11/top-5-bikes-which-have-large-reserve-fuel-tanks.html


3] Bajaj Platina:

 एंट्री लेवल Bike सेगमेंट में Bajaj Bikes हमेशा से ही एक मजबूत कॉम्पीटिटर रही है। इस लिस्ट में Bajaj Platina का नाम आता है।  Bajaj Platina में 102cc इंजन है जो 7.9 ps पावर और 8.34 Nm Torque जनरेट करता है। इस Bike में 4 Speed गियरबॉक्स मौजूद है।


https://www.techabtak.in/2018/11/top-5-bikes-which-have-large-reserve-fuel-tanks.html


4] Honda Livo:

Honda Motorcycle and Scooters की Bike जिसका नाम Livo है, ये Bike भी इस लिस्ट में शामिल है। इस Bike में 109.2cc का इंजन है जो 8.31 bhp पावर और 9.09 Nm Torque जनरेट करता है। इस Bike की कीमत 56,980 रुपये (ex-showroom, Delhi) है। इस Bike की Fuel टैंक कैपेसिटी 8.5 लीटर है और इसका Reserve टैंक 2 लीटर का है। इस Bike का माइलेज 74kmpl है।


https://www.techabtak.in/2018/11/top-5-bikes-which-have-large-reserve-fuel-tanks.html


5] Bajaj CT 100:

Bajaj की एक और Bike इस लिस्ट में शामिल है। Bajaj CT 100 भी अपने ग्राहकों का ज़्यादा का फायदा देने का दावा करती है। इस Bike में 102cc इंजन है जो 7.7 ps पावर और 8.24 Nm Torque जनरेट करता है। इस Bike की कीमत 32,000 रुपये (ex-showroom, Delhi) है।  इस Bike की Fuel टैंक कैपेसिटी 10.5 लीटर है और इसका Reserve टैंक 2 लीटर का है। इस Bike का माइलेज 89.4 kmpl है।

Author: Mosin Shaikh @TechAbtak.com

Hello, I am Author, decode to know more: In commodo magna nisl, ac porta turpis blandit quis. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. In commodo magna nisl, ac porta turpis blandit quis. Lorem ipsum dolor sit amet.

0 Comments:

E-mail Newsletter

Sign up now to receive breaking news and to hear what's new with us.

Recent Articles

© 2014 Tech अबतक. WP themonic converted by Bloggertheme9. Published By Gooyaabi Templates | Powered By Blogger
TOP