Festive सीजन में Bike खरीदने की इच्छा हो तो आप सभी का ध्यान Petrol की बढ़ती कीमतों पर चला जाता है। हर कोई आपको ऐसी Bike खरीदने की सलाह देता है, जो Bike कम Petrol पीती हो। ऑटो कंपनियां भी Petrol की बढ़ती कीमतों को ध्यान में रखते हुए ऐसी Bikes लॉन्च कर रही हैं, जो कम Petrol पीती हो। यही वजह हैं की इन ऑटो कंपनियों ने 100cc और 110cc इंजन वाली Bikes सेगमेंट में ग्राहकों का विश्वास जितने के लिए ज़्यादा माइलेज का दावा किया है। इसके साथ ही कंपनियों ने इन Bikes में ग्राहकों को ज़्यादा Reserve Fuel टैंक का भी ऑफर दिया है। इन दो चीज़ों की वजह से लोग मुसीबत के वक़्त (Petrol का टैंक खाली होने पर) भी कम खर्चे में लंबी दूरी का सफर पूरा कर सकते हैं। दोस्तों आज हम कुछ ऐसी ही Bikes के बारे में बताने वाले हैं।
0 Comments: